Search Suggest

whatsapp की ये 12 tricks - क्या आप जानते है ?

whatsapp की ये फ्यूचर्स एक बार जरुर जान ले ! , आप को बहोत काम के है.

 whatsapp की ट्रीक्स – क्या आप को पता है ?


1 :-  क्या आप जानते है कि आप व्हाट्सएप में  अपनी महत्वपूर्ण चैट या मेसेज पिन कर सकते हैं ? या आप  मेसेज करने वाले को बताये बीना  व्हाट्सएप संदेश पढ़ सकते हैं?  इनके अलावा, कई भी कई ऐसे  फीचर्स / ट्रिक्स / टिप्स हैं जो आप के व्हाट्सएप का उपयोग करने के तरीके को बदल सकते हैं

2. टाइप किए बिना संदेश भेजें
whatsapp उपयोगकर्ता टाइप किए बिना भी messege  भेज सकते है।  जबकि एंड्रॉइड स्मार्टफोन उपयोग कर्ता संदेश भेजने के लिए Google voice typing  का उपयोग कर सकते हैं, आईफोन उपयोगकर्ता सिरी का उपयोग कर संदेश भेज सकते हैंये डिजिटली सहायक आपके लिए आपके व्हाट्सएप संदेश भी पढ़ सकते हैं

3.  messege भेजने वाले को पता चले बिना messege पढ़ना।
क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप में एक फ्यूचर है जो आपको messege भेजने  वाले को पता चले बिना संदेश पढ़ने में मदद करेगा? आपको बस इतना करना है कि  अपने स्मार्टफ़ोन में Airplane mode सक्षम कर लेना है एक बार Airplane mode on हो जाने के बाद, व्हाट्सएप चैट खोलें और संदेश पढ़ेंसंदेश पढ़ने के बाद whatsapp पुरी तरह बंद कर दें, ताकि यह पृष्ठभूमि में नहीं चल सके और आप ऑनलाइन न होपूरी प्रक्रिया के बाद बस Airplane mode बंध कर  दें!  ok – अब आपने जो मेसेज पढ़ा है वह भेजने वाले को पता नहीं चलेगा ।

4.  अपना लाइव  location shere करे.
  मैसेंजर पर हमारे लाइव लोकेशन शेयरिंग को रोल करने के बाद, फेसबुक ने व्हाट्सएप पर ये फीचर भी लॉन्च किया हैएक बार जब आप किसी के साथ अपना लाइव  location shere कर लेते हैं, तो वे आपके द्वारा दीये गए समय अवधि में कहीं भी ट्रैक कर पाएंगे। और आप तक पहुच जायेगा ।
आप इन तीन फ्रेम को सिलेक्ट  कर सकते है. example :-  15 मिनट, 1 घंटा और 8 घंटे हैं
किसीभी  लाइव location को अपने दोस्तों को shere करना बहुत आसान है
--->  व्हाट्सएप खोलें, टाइपिंग स्पेस बार पर 'अटैचमेंट' आइकन पर टैप करें और 'स्थान' चुनें
 ---> एक बार ऐसा करने के बाद, आपको दो विकल्प मिलेंगे
1        . Share live location
2        . Send your current location
इन में से किसी एक को सिलेक्ट करे और टाइम सेट करले - thats it

5.Unsend' messages – भेजा हुआ messege delete करे
अगर आपने व्हाट्सएप पर गलत व्यक्ति को गलत संदेश भेजा है – तो आपको घबराहट की जरूरत नहीं हैइसे हटाने का अभी भी एक तरीका हैबस उस messege पर दबाये रखीये – अब आपको फोन में उपर की तरफ ये ऑप्शन के सिम्बोल मिलेंगे।  reply , mark star , copy , forward 
एक बार जब आप 'delete' दबाएंगे, तो आपको दो विकल्प मिलेंगे – delete for me' और 'delete for everyone' इसमे से दूसरा चुने ताकि प्राप्तकर्ता उस संदेश को नहीं पढ़ सके जिसे आपने गलती से भेजा हैहालांकि, संदेश भेजने के बाद आपको केवल सात मिनट मिलते हैं इसे delete करने के लिये

6. अपनी चैट पिन करें
एसा होता है की  जब आप अपनी चेटिंग लिस्ट में सबसे ऊपर अपनी सबसे महत्वपूर्ण चेटिंग रखना  चाहते हैं। । हाल के अपडेट में, व्हाट्सएप ने इस फ़ंक्शन को जोड़ा है
सूची के टॉप पर संपर्क पिन करने के लिए, आपको उस व्यक्ति से चैट पर लंबे समय तक प्रेस करना होगा और फिर पेज के टॉप पर (pin) 'पिन आइकन' दबाएंअभी तक चेटिंग लिस्ट में टॉप पर रखने के लिए केवल तीन संपर्क पिन किए जा सकते हैं
7.   GIFs  क्रिएट करे- बनाए
 व्हाट्सएप कुछ समय से GIFs  का समर्थन कर रहा हैलेकिन क्या आप जानते है कि आप whatsapp में  भी इसे बना सकते हैं और इसे अपने दोस्तों को भेज सकते हैं?  हां पर इसके लिए आप केवल अपने स्मार्टफ़ोन में save किये गए वीडियो का उपयोग करके  ही GIFS बना सकते हैं
---> उस व्यक्ति या whatsapp चैट को खोलें जिसे आप GIFS भेजना चाहते हैं
---> attach आइकन पर click करे>
--->  गैलरी खोले
--->  वीडियो पर जाएं और  उस वीडियो को सिलेक्ट करें जिसे आप GIFS में बनाना चाहते हैंजैसे ही आप ऐसा करते हैं, यह व्हाट्सएप के वीडियो संपादन अनुभाग में खुल जाएगायहां, आपको वीडियो की लंबाई को 6 सेकंड या उससे कम तक adjest करना होगा, क्योंकि व्हाट्सएप द्वारा GIFS समर्थित नहीं हैं
एक बार वीडियो की लंबाई 6 सेकंड से कम हो जाने के बाद, इसे एक GIFS में परिवर्तित करने का विकल्प टॉप  दाएं स्लाइडर में दिखाई देगाअब आपको केवल GIFS  की ओर स्लाइडर लेना है, और फीर हो गया

8.  Editing images - फोटो को edit करे.
जी हां दोस्तों...
      आप whatsapp में ही फोटो को edit कर सकते है.. और वो भी बढीय तरीके से. इसमे आप doodle कर सकते है.. emogi icons लगा सकते है और साथ ही text भी लिख सकते है
इस के लिए..
--> attach सिलेक्ट करे
--> gallery में जाए
--> उस फोटो को सिलेक्ट करे जीसे आप भेजना चाहते हो
-->  एक बार ऐसा करने के बाद, फोटो व्हाट्सएप के फोटो संपादक में खुल जाएगीऊपर दाएं भाग पर, आप emogi icons, text , doodle जोड़ने के विकल्प देखेंगेएक बार जब आप उन्हें अपनी फोटो में जोड़ते हैं तो आप तीनों के रंगों और आकार बदल सकते हैं

9. फॉर्मेट टेक्स्ट
  एक अच्छी बात  है कि आप इस सुविधा के बारे में पहले ही जानते हैं लेकिन इसका कभी भी उपयोग नहीं किया है तो चलो हम आपको फिर से बताएंगे कि व्हाट्सएप पर text कैसे फोर्मेट करें क्योंकि यह उपयोग करने के लिए एक आसान सुविधा है
---> आप whatsapp पर  लिखने से पहले  *  लिखीये  और पूरा लिखने के बाद फीर *  लगा लिजीये। इससे  आपका लिखा बोल्ड टेक्स्ट कर सकते हैं
--->  इसी प्रकार, इटालिक्स के लिए,  लिखने से पहले  चिह्न  _   लिखीये  और पूरा लिखने के बाद फीर _  लगा लिजीये
  ---> आप स्ट्रिकथ्रू के साथ अपना टेक्स्ट भी बंद कर सकते हैंउस के लिए और tilde '~' के साथ text लिखे

10.  अलग-अलग भाषाओं में chating...
अंग्रेजी एकमात्र ऐसी भाषा नहीं है जिसमें आप  whatsapp पर chating कर सकेंआपको यह जानकर खुशी होगी कि whatsapp कई भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में भी समर्थन करता है
यदि आप कभी भी एक अलग भाषा में टाइप करना चाहते हैं, तो
  ---> व्हाट्सएप खोलें
  ---> सेटिंग्स पर जाएं
  --->  चैट चुनें
  --->  ऐप भाषा पर क्लिक करेंफिर आप उस भाषा को चुन सकते हैं जिसमें आप टाइप करना चाहते हैं

11. conversation शॉर्टकट जोड़ें
  सभी के पास एक मित्र  तो एसा होता ही है  जिसके साथ हम लगातार whatsapp पर yapping करते रहते हैंव्हाट्सएप खोलने और हर बार जब आप उनसे बात करना चाहते हैं तो उनकी बातचीत में जाकर, आप अपनी होम स्क्रीन पर chatting  शॉर्टकट जोड़ सकते हैं
---> chatting  पर बस लंबे समय तक दबाएं,
---> पृष्ठ के शीर्ष पर तीन बिंदु पर क्लिक करें और
--->  'Add chat shortcut पर क्लिक करें

12. last seen बंद करे
ये तो whatsapp का एक बढीया फ्यूचर है जो आपके whatsapp last seen को किसीको दिखने से बंध करता है आपको यह जानकर ख़ुशी होगी कि व्हाट्सएप आपको इसे बदलने देता है
---> बस सेटिंग में जाए
--->  select Account  चुनें
 ---> privacy
---> last seen को बंध कर ले

13. मीडिया ऑटो-डाउनलोड बंद करें
आज-कल  whatsapp पर कई तस्वीरें और वीडियो मिलते हैं - उनमें से आधे की वास्तव में आवश्यकता ही नहीं होती हैयदि आप whatsapp पर किसी grup में है तो संभावना है कि आपको हर रोज "गुड मॉर्निंग, एक अच्छा दिन" फोटो  और वीडियो बहुत कुछ मिल जाएगा  तो  आप इसे auto download बंध कर सकते हैं 
---> बस सेटिंग में जाए
--->  data usege  चुनें
 ---> और सभी option में no midea सिलेक्ट कर ले