अगर आपका भी SBI Bank में Sellery Account है तो जान लीजिए आपको क्या क्या Benefits मिल सकते है? ये जानकारी आपके लिए बहुत काम की हो सकती है। आप भी नौकरी करते हैं तो आपको सैलरी अकाउंट के बारे में जरूर जानना चाहिए। किसी भी बैंक में आप सैलरी अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको आपकी सैलरी आपके अकाउंट में मिलेगी इसके साथ बैंक आपको कई और अधिक लाभ भी आपको देता है। वो क्या Benefits हो सकते है यहां हमने इसी के बारेमे बताया है, कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को Sellery Account में कौन कौन से अन्य लाभ देता है। इसे ध्यान से पढ़ें।
![]() |
SBI Salary Account |
SBI: अगर आप भी सरकारी या किसी कंपनी में प्राइवेट कर्मचारी हैं तो आपका बैंक में सैलरी अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको आपकी सैलरी आपके अकाउंट में ही मिलेगी। अलग-अलग बैंकों में सैलरी अकाउंट के अलग-अलग फायदे हैं। जिसके मुताबिक सैलरी अकाउंट खुलवाने के बाद बैंक अकाउंट होल्डर को तमाम तरह की सुविधाएं देता है।
जिसमें बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड और लोन जैसे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपका सैलरी अकाउंट देश के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो आपको खास सुविधाएं मिलती हैं।
SBI की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बैंक के सैलरी अकाउंट होल्डर्स को अपने अकाउंट में कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है। SBI के सैलरी अकाउंट होल्डर्स को इंश्योरेंस का फायदा मिलता है। इसके अलावा होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन आदि पर भी छूट मिलती है। इसके अलावा भी एसबीआई खाताधारकों को कई सुविधाएं मिलती हैं। आइए जानते हैं इसके क्या-क्या फायदे हैं।
1. जीरो बैलेंस अकाउंट में अक्सर खाताधारकों को किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इस अकाउंट के साथ आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड भी मिलता है।
2. अगर किसी व्यक्ति का सैलरी अकाउंट है और दुर्भाग्यवश उसकी दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 20 लाख रुपये मिलते हैं। इसका मतलब है कि इस अकाउंट के साथ 20 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है।
3. इसके साथ ही सैलरी अकाउंट वाले लोगों को दुर्घटना में मृत्यु होने पर 30 लाख रुपये का कवर मिलता है।
4. एसबीआई में सैलरी अकाउंट वाले लोगों को पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन पर आकर्षक दरों का लाभ भी मिलता है। इसके साथ ही प्रोसेसिंग फीस पर भी छूट मिलती है।
5. लॉकर की कीमत पर भी 25 फीसदी की छूट मिलती है।
6. अगर आपके पास बैंक सैलरी अकाउंट है, तो आपको डीमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट की सुविधा मिलेगी।
7. बैंक बिना किसी शुल्क के एक्सचेंज बिल जारी करता है और मल्टी-सिटी चेक भी जारी करता है।
8. ऐसे ग्राहकों के लिए एसएमएस अलर्ट भी मुफ्त है।
9. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड और योनो पर नियमित ऑफर देता है।
10. 2 महीने की नेट सैलरी के बराबर ओवरड्राफ्ट सुविधा। मल्टी-ऑप्शन डिपॉजिट के लिए ऑटोमैटिक स्टोरेज सुविधा।
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, 1 लाख रुपये से ज्यादा की मासिक सैलरी पर बैंक में प्लेटिनम सैलरी अकाउंट खोला जा सकता है। इसी तरह, 50,000 से 1 लाख रुपये के बीच सैलरी वाले लोग डायमंड सैलरी अकाउंट, 25,000 से 50,000 रुपये के बीच सैलरी वाले लोग गोल्ड सैलरी अकाउंट और 10,000 से 25,000 रुपये के बीच सैलरी वाले लोग सिल्वर सैलरी अकाउंट खोल सकते हैं।
0 Comments