Search Suggest

पुराना फोन बेचने से पहले ये करना न भूलें, नहीं तो लीक हो जाएगा आपका पर्सनल डेटा

Do not forget to do this before selling the old phone, otherwise your personal data will be leaked

अपने पुराना मोबाइल फोन बेचने से पहले ये काम करना न भूलें, नहीं तो लीक हो जाएगा आपका पर्सनल डेटा


आजकल लगभग सभी लोग जब अपने पुराने स्मार्टफोन बेचते हैं तो सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड ही निकाल कर देते हैं।  लेकिन उसमें सेव की गई जरूरी लॉगिन आईडी को लॉग आउट करना ही भूल जाते है।  जिससे उनके निजी डेटा को लेकर खतरा बढ़ जाता है।  अगर आप भी अपना पुराना फोन बेचने की सोच रहे हैं तो यह बाते आपके लिए काफी उपयोगी है।

यहां आज हम देखेंगे कि अपने निजी डेटा की सुरक्षा के लिए आपको अपना स्मार्टफोन बेचने से पहले क्या क्या काम करना जरूरी है।

1. मोबाइल फ़ैक्टरी रीसेट करे:

अपने मोबाइल को बेचने से पहले फ़ैक्टरी डेटा रीसेट करना अनिवार्य है।  इससे इसमें आपका सारा डेटा मोबाइल से Delete हो जाएगा।  वहीं, गूगल से लेकर इंस्टाग्राम, फेसबुक, WhatsApp जैसे सभी लॉगिन किये हुए आईडी डिलीट हो जाएंगे।

फ़ैक्टरी रीसेट करने के लिए स्टेप :

सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं।  यहां आपको बैकअप और रीसेट का विकल्प मिलेगा, उस पर टैप करें।  जिसके बाद कुछ स्टेप या एनालॉग फोन करनेको नोटिफिकेशन मिल सकता है, इसके बाद आपका फोन फैक्ट्री डेटा रीसेट हो जाएगा।  निजी डेटा का बैकअप जरूर ले ले और अपने पर्सनल डेटा को सुनिश्चित करले

मोबाइल बेचने से पहले आवश्यक डेटा का अनिवार्य बैकअप लेना उपयोगी होता है।  यह आपके डेटा को कभी भी डिलीट या लीक नहीं करेगा, सुरक्षित बैकअप जरूरी है।

बैकअप बनाने के लिए स्टेप :

सबसे पहले अपने मोबाइल सेटिंग्स में जाएं और बैकअप ऑप्शन देख कर उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपका सारा डेटा गूगल ड्राइव में सेव हो जाएगा ।

2. Google खाते से लॉग आउट करें:

अपने फोन को बेचने से पहले आपको अपने Google खाते से लॉग आउट करना होगा, क्योकि इसमे आपके पर्सनल खाते के id और पासवर्ड डिफ़ॉल्ट सेव होते है।  इससे आपका डेटा सुरक्षित रहेगा।

Google खाते से लॉग आउट करने के स्टेप :

सबसे पहले मोबाइल के सेटिंग में जाएं।  यहां अब आपको User & Accounts का ऑप्शन दिखाई देगा।  उस पर क्लिक करे और उसे ओपन कर ले ।

इस के बाद यहां आपको रिमूव का ऑप्शन दिखाई देगा।  अकाउंट डिलीट करने के लिए उस पर क्लिक करें और अपने डेटा को सुरक्षित कर ले। 

      Thank You